UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर यह साफ किया कि अब प्रदेश में माफिया या गुंडा तत्वों के लिए कोई जगह नहीं बची है। गोरखपुर में आयोजित एक समारोह में सीएम ने दो नए कल्याण मंडपम का लोकार्पण किया और इसी मौके पर राज्य में हुए सकारात्मक बदलावों पर विस्तार से बात की।
“अब माफिया प्रवृत्ति हावी नहीं हो सकती” – सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 से पहले का उत्तर प्रदेश दंगों और माफिया तंत्र से ग्रसित था। लेकिन अब स्थितियां पूरी तरह बदल चुकी हैं। उन्होंने कहा,
“आज उत्तर प्रदेश दंगामुक्त और माफियामुक्त बन चुका है। अब यहां कोई भी गुंडा, बहन-बेटियों या व्यापारियों के लिए खतरा नहीं बन सकता। क्योंकि हमने माफिया प्रवृत्ति को जड़ से उखाड़ फेंका है।”
गोरखपुर में हुआ दो कल्याण मंडपों का निर्माण
सीएम योगी ने मानबेला और राप्तीनगर विस्तार योजना के तहत बने दो ‘कल्याण मंडपम’ का उद्घाटन किया। इनका निर्माण गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा कराया गया, जिनमें एक पर 2.65 करोड़ और दूसरे पर 85 लाख रुपये की लागत आई है।
खास बात यह रही कि मानबेला वाले मंडप के लिए निधि स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधायक निधि से दी गई।
“2017 में जनता ने चुनी अच्छी सरकार”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में आए सकारात्मक परिवर्तन का श्रेय 2017 में जनता द्वारा चुनी गई मजबूत सरकार को जाता है।
उन्होंने कहा:”अच्छी सरकारें हमेशा जनहित में अच्छा करने की सोचती हैं। यही वजह है कि यूपी आज निवेश और विकास का हब बनता जा रहा है।”सीएम ने आगे बताया कि आज यूपी में:बंद पड़े खाद कारखाने फिर से शुरू हो रहे हैं
फोर-लेन कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है
नए उद्योग लग रहे हैंऔर सबसे ज्यादा FDI (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) उत्तर प्रदेश में हो रहा है
इंसेफेलाइटिस पर काबू और ‘बीमार मानसिकता’ का इलाज
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 तक मानबेला क्षेत्र को इंसेफेलाइटिस प्रभावित इलाका माना जाता था।”हर साल हजारों बच्चों की जान जाती थी, लेकिन हमारी सरकार ने न सिर्फ बीमारी का इलाज किया, बल्कि इस तरह की ‘बीमार मानसिकता’ को भी खत्म किया, जो प्रदेश को पिछड़ेपन में धकेलती रही।”
मुख्यमंत्री राहत कोष से 1100 करोड़ की मदद
सीएम योगी ने बताया कि राज्य सरकार ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को सहायता देने के लिए एक साल में 1100 करोड़ रुपये तक की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी की है। इससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आया है और गरीब वर्ग को काफी राहत मिली है।

