Vinesh Phogat News:हरियाणा की चर्चित रेसलर और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। यह उनके और उनके पति सोमवीर राठी का पहला बच्चा है। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में मंगलवार सुबह ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी हुई। मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।जानकारी के अनुसार, विनेश फोगाट को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह डॉक्टरों की देखरेख में ऑपरेशन से डिलीवरी की गई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि डिलीवरी सफल रही और पूरा परिवार इस नए सदस्य के आने से बेहद खुश है।
मार्च में दी थी प्रेग्नेंसी की जानकारी
मार्च 2025 में विनेश फोगाट ने अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने 6 मार्च को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पति सोमवीर के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें लिखा था – “Our love story continues with a new chapter”। पोस्ट में उन्होंने बेबी फुटप्रिंट और हार्ट इमोजी भी लगाई थी, जिससे उनके फैन्स और चाहने वालों को बड़ी खुशी मिली थी।
श्ती से लेकर जीवनसाथी तक – विनेश और सोमवीर की कहानी
विनेश फोगाट और सोमवीर राठी दोनों ही कुश्ती के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। दोनों की मुलाकात मैट पर हुई थी जो आगे चलकर प्यार में बदली। उन्होंने
14 दिसंबर 2018 को विवाह किया था, इस शादी की खास बात यह थी कि दोनों ने 7 नहीं बल्कि 8 फेरे लिए थे, जिसमें आठवां फेरा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ” की शपथ के रूप में लिया गया था।
विधायक के रूप में भी साबित किया दम
विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जुलाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने राजनीति में भी अपने दम पर पहचान बनाई और जनता का विश्वास हासिल किया।