India Champions vs Australia Champions WCL 2024:भारत चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीमें आज वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में आमने सामने होने जा रही हैं। ये मैच रात को 9 बजे से शुरू होगा।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में आज एक बड़ा और अहम मुकाबला खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के पुराने खिलाड़ियों से सजी टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। भारतीय टीम की कप्तानी जहां एक ओर युवराज सिंह संभालते हुए नजर आएंगे, वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान ब्रेट ली के हाथ में है। बाकी इन दोनों देशों के बड़े और दिग्गज खिलाड़ी भी इस मुकाबले में नजर आने वाले हैं। मैच शाम को नौ बजे से शुरू होगा, जो देर रात तक चलने की संभावना है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बराबर चार अंक
भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं, जिसमें से दो में उसे जीत मिली है, वहीं एक में हार का भी सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उसे भी तीन में से दो में जीत और एक में हार मिली है। इस तरह से दोनों टीमों के पास चार चार अंक हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट कुछ बेहतर है, इसलिए वो अंक तालिका यानी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम अपने चार के चार मैच जीतकर इस वक्त आठ लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर है।
भारत चैंपियंस की टीम:
रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह (कप्तान), इरफान पठान, पवन नेगी, हरभजन सिंह, अनुरीत सिंह, धवल कुलकर्णी, आरपी सिंह, विनय कुमार, नमन ओझा, सौरभ तिवारी, राहुल शर्मा, राहुल शुक्ला
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम:
शॉन मार्श, एरोन फिंच, बेन डंक, कैलम फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, डेनियल क्रिश्चियन, टिम पेन (विकेट कीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी, बेन लॉफलिन, ब्रेट ली (कप्तान), पीटर सिडल, ब्रैड हैडिन, जॉन हेस्टिंग्स, डर्क नैनेस।