चेन्नई के मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो अफ्रीकी टीम फालोऑन मिलने के बाद अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना चुकी थी। वहीं अभी भी वह भारत के पहले पारी के स्कोर से 105 रन पीछे है।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच एक मैच की टेस्ट सीरीज का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो साउथ अफ्रीकी महिला टीम फालोऑन मिलने के बाद अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना चुकी थी, जिसमें सुने लुस के बल्ले से जहां 109 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान वोल्वाडार्ट 93 और मरिजाने केप 15 रन बनाकर खेल रही थी। भारतीय महिला टीम ने अफ्रीकी टीम की पहली पारी को इस मुकाबले में सिर्फ 266 रनों के स्कोर पर समेट दिया जिसमें स्नेह राणा की गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 8 विकेट हासिल किए।
स्नेह राणा ने भारत के लिए महिला टेस्ट क्रिकेट में किया दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से काफी शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें टीम ने अपनी पहली पारी को 603 के बड़े स्कोर पर घोषित किया। वहीं गेंदबाजी में स्नेह राणा ने कमाल दिखाते हुए अफ्रीकी टीम को फालोऑन कराने में अहम भूमिका अदा की। स्नेह ने 25.3 ओवर्स की गेंदबाजी में 77 रन देते हुए 8 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा 2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब। स्नेह राणा अब भारत के लिए महिला टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर नीतू डेविड हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1995 में खेले गए टेस्ट मैच में एक पारी में 53 रन देते हुए 8 विकेट हासिल किए थे।
भारत के लिए महिला टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाली खिलाड़ी
नीतू डेविड – 55 रन देकर 8 विकेट (बनाम इंग्लैंड, साल 1995)
स्नेह राणा – 77 रन देकर 8 विकेट (बनाम साउथ अफ्रीक, साल 2024)
गार्गी बनर्जी – 9 रन देकर 6 विकेट (बनाम न्यूजीलैंड, साल 1985)
डायना इडुल्जी – 64 रन देकर 6 विकेट (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 1984)
शुभांगी कुलकर्णी – 99 रन देकर 6 विकेट (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 1977)